सीएम योगी का आदेश, कोरोना वॉरियर्स पर हमला करने वालों पर गैंगस्टर और एनएसए

stone pelting on corona warriors

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वॉरियर्स स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, स्वच्छताकर्मी पर हो रहे हमले को लेकर सख्त आदेश दिया है। अब यदि कोई प्रदेश में इन पर हमला करता है तो उसके ऊपर गैंगस्टर और एनएसए लगाया जाएगा। आरोपी को 7 साल तक की सजा और जुर्माना भी वसूला जाएगा।

कल सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर कानपुर में हुए पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों पर हमले की जानकारी ली और केंद्र सरकार द्वारा एपिडेमिक 1897 में किए गए संशोधन के साथ सजा को और सख्त करने को कहा था। जिसके बाद अब कोरोना वॉरियर्स पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

अमेरिका में 10 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित, 58 हजार लोगों की मौत

दरअसल कल कानपुर के चमनगंज इलाके में स्वास्थ्यकर्मी पुलिस टीम के साथ कोविड-19 से संक्रमित एक व्यक्ति को लेने गए हुए थे। लेकिन उन पर अचानक भीड़ ने पथराव करना शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस और मेडिकल टीम को वहां से भाग कर अपनी जान बचानी पड़ी। इस घटना से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहुत नाराज हुए और आरोपियों को सख्त सजा देने को कहा है। इस घटना के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी लोगों की तलाश की जा रही है। इन सभी पर एपिडेमिक एक्ट और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

four × 5 =