शाहजहांपुर : खेत में पायी गई नवजात बच्ची

Newborn girl found in farm
google

आज के दौर में इंसान इतनी तरक्की कर चुका है और लोग चाँद तथा मंगल गृह तक जा चुके हैं लेकिन इतनी तरक्की करने के बावजूद आज भी लड़कियों के पैदा होने पर उनको बोझ समझा जाता है। यहां तक कि उन मासूम नवजात बच्चियों को जान से मारने तक की भी कोशिशें की जाती हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में देखने को मिला जहाँ कुछ ही घंटों पहले की जन्मी एक नवजात बच्ची को खेत में पाया गया है। आशंका जताई जा रही है कि इस नवजात बच्ची को एक गड्ढे में दबाकर जान से मारने का भी प्रयास किया जा रहा था।

यह मामला शाहजहांपुर में निगोही थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिपरिया खुशहालपुर गांव का है जहाँ गांव से कुछ दूरी पर एक खेत में इस नवजात बच्ची के रोने की आवाज़ सुनाई दी। खेत में बच्ची के रोने की आवाज़ सुनकर गाँव की एक महिला उसे अपने घर उठा लायी है। खेत के पास से गुज़र रहे गांव के एक युवक ने बच्ची के रोने की आवाज़ सुनी तो वह वहां देखने पहुँच गया और वहाँ पहुंचकर उस युवक ने देखा कि एक नवजात बच्ची कपडे में लिपटी हुई पड़ी थी।

समाजसेवी युवक ने अनोखे अंदाज़ में रचाई शादी

उस युवक ने गांव की कुछ महिलाओं को बुलाकर बच्ची को खेत से उठा लिया इस दौरान इन लोगों को वहां पर एक छोटा सा गड्ढा भी खोदा हुआ दिखाई दिया। आशंका ज़ाहिर की जा रही है कि लड़की के पैदा होने की वजह से उसे ज़िंदा ही ज़मीन में दबा देने का प्रयास किया जा रहा था। यह नवजात बच्ची किसकी है और कहाँ से लाइ गई है इस बात का अभी फिलहाल कुछ भी पता नहीं चल पाया है। नवजात बच्ची को ले जाने वाली गांव की इस महिला ने इसे पालने की इच्छा ज़ाहिर किया है।

https://youtu.be/J_eDlSqy-Yo

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

seventeen + sixteen =