उत्तर प्रदेश में आज से संभालेंगे नए मंत्री अपना कार्यभार।

उत्तर प्रदेश में कैबिनेट मंत्री विस्तार के बाद जिन नए मंत्रियों को कार्यभार योगी सरकार द्वारा सौंपा गया है वे आज से सरकार का कामकाज विधिवत रूप से शुरू करेंगे, कैबिनेट विस्तार के बाद नए मंत्री अभी तक अपने आवास पर हुई सभी अधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे थे।

जाने मंत्रियो ने क्यों नहीं संभाला था अपना कार्यभार

उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद 3 दिन का अवकाश होने की वजह से नए मंत्री अपना पद नहीं संभाल पाए थे, छुट्टियां समाप्त होने के बाद यह मंत्री अपना कार्य विधिवत रूप से शुरू करेंगे, इन नये मंत्रियों को विभाग सौंपने केेे साथ बापू भवन, विधान भवन में नए कक्ष भी आवंटित किए जाा चुके हैं तथा इन मंत्रियों को निजी सचिव व अन्य आवश्यक स्टाफ भी मुहैया कराया जा चुका है।

मोदी सरकार का कड़ा फैसला, 15 आयकर अफसर किये गए सेवानिवृत्त

कार्यानुसार मिला पद

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार का यह पहला मंत्रिमंडल विस्तार था जिसमें कई मंत्रियों को उनके कार्य अनुसार नए पद मिले तो वहीं कई मंत्रियों को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा तथा कई कहीं नए चेहरे भी इस मंत्रिमंडल विस्तार में शामिल हुए।

About Author