उन्नाव रेप केस में लापरवाह एसएचओ को किया गया सस्पेंड

google

कई दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ उन्नाव रेप केसके मामले में उन्नाव एसपी विक्रम वीर ने कार्यवाही कर उन्नाव रेप केस में लापरवाह एसएचओ को सस्पेंड कर दिया गया है। आपको बता दे की एसएचओ अजय त्रिपाठी उन्नाव जनपद में बिहार थाना क्षेत्र में तैनात थे।एसएचओ अजय त्रिपाठी के साथ दो बीट दारोगाओ तथा चार सिपाहियों को भी सस्पेंड किया गया है।

उन्नाव की रेप पीड़िता के शव को खेत में गया दफनाया

जानकारी के मुताबिक बता दे की पीड़िता के परिजनों का आरोप था की उन्नाव जनपद में बिहार थाना क्षेत्र में तैनात एसएचओ अजय त्रिपाठी तथा इनके पुलिस कर्मियों ने मामले में लापरवाही की तथा इस मामले की सही से कार्यवाही नहीं की यदि उन्होंने ऐसा की या होता तो शायद आज हमारी बेटी जिन्दा होती। आपको बता दे की इस सरे मामले में उन्नाव के एसपी ने कार्यवाही करते हुए। सभी लापरवाह अफसरों को सस्पेंड कर दिया है।

लेकिन अब इस पर सवाल यह उठता है की आज के SP के बयान पर कौन कार्यवाही करेगा ?क्या इस तरह से जिला सभालेगे SP विक्रम वीर जिला? क्या इसी तरह होती रहेगी पीड़ितों के बेज्जती?क्या सरकार से बड़े है SP उन्नाव विक्रम वीर? या फिर पहले की तरह इस बार भी छोटो की बलि का बकरा बना दिया गया?

About Author