बाराबंकी पुलिस लाइन सभागार में आयोजित हुआ सैनिक सम्मेलन

google

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी शहर में जिलाधिकारी आदर्श सिंह तथा पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने सैनिक सम्मेलन व मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया। गुरुवार 5 दिसंबर को 3:00 बजे बाराबंकी के पुलिस लाइन सभागार में इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सैनिक सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों तथा कर्मचारियों की समस्याएं सुनी गयी और उनकी समस्या के निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए।

सैनिक सम्मेलन कार्यक्रम के बाद मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित हुई जिसमे पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने निम्नवत बिंदुओं पर अधिकारियों को निर्देशित किया।

भाजपा सम्मेलन में गीत गाते हुए जयाप्रदा ने किया पार्टी प्रचार

  • गम्भीर अपराधों और महिला सम्बंधी अपराधों को लेकर तत्काल मौके पर पहुँचने व आवश्यक कार्यवाही करना
  • एफआईआर दर्ज करने
  • आईजीआरएस पोर्टल की शिकायतों का समाधान करना
  • शातिर अपराधियों पर कड़ी नज़र रखना
  • जमानतदारो का सत्यापन
  • भूमि विवाद के मामलों पर सख्ती से नज़र रखना
  • सभी तरह के व्यापारी, गणमान्य लोग, ग्राम सुरक्षा समिति व सी-प्लान के सदस्यों के साथ मीटिंग करना
  • भूमि विवाद के मामलों में श्रावस्ती मॉडल के तहत कार्यवाही करना
  • बंदायु मॉडल के तहत विवेचनाओं में कार्यवाही करना
  • यूपी कॉप व बीट पुलिसिंग एप का जनता के द्वारा अधिक से अधिक प्रयोग करने का प्रचार करना तथा यूपी 112 के कर्मचारियों की सतर्कता परखने एवं उनका रिस्पान्स टाईम सुधारना
  • विवेचनाओं की गुणवत्ता को सुधारना
  • किरायेदारों और नौकरों के सत्यापन की कार्यवाही करना
  • थाने के अभिलेखों को अद्यावधिक करना
  • किसी भी कार्यालय या थाने पर आने वाले आगुन्तकों के साथ अत्यन्त शालीनता का व्यवहार करना

पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने इसके अलावा अधिकारियों से कहा कि किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार क्षमा नहीं किया जाएगा। इसके पश्चात् अपराध गोष्ठी को समाप्त कर दिया गया। इस मासिक अपराध गोष्ठी के दौरान उत्तरी तथा दक्षिणी अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी, प्रनि/थानाध्यक्ष और सभी शाखा प्रभारी मौजूद रहे।

About Author