प्रदर्शन को लेकर मदरसा प्रशासन ने नदवा कॉलेज को किया बंद

google

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के नदवा कॉलेज को मदरसा प्रशासन ने छात्रों द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन के कारण 5 जनवरी 2020 तक बंद करने का एलान किया है। सहारनपुर तथा अलीगढ़ की गर्मी लखनऊ के नदवा कॉलेज में भी पहुँच गई है। मदरसा प्रशासन ने एक पत्र जारी करके नदवा कॉलेज को बंद कर दिया और साथ ही कहा गया है कि छात्र अपने अपने घर चले जाय।

google

लखनऊ के नदवा कॉलेज को मदरसा प्रशासन द्वारा 5 जनवरी तक बंद किये जाने के बाद छात्र अपने अपने घर वापस जा रहे हैं। विभिन्न शहरों से पढ़ाई करने आए छात्रों ने कॉलेज बंद होने के बाद कॉलेज परिसर छोड़ दिया है।

प्रदर्शन के बाद 3 दिन के लिए बंद इंटीग्रल यूनिवर्सिटी

दरअसल CAA तथा NRC के खिलाफ देश के कई हिस्सों में छात्र प्रदर्शन कर रहे है और इसको रद्द करने की मांग कर रहे हैं। दिल्ली में जामिया के छात्रों द्वारा CAA तथा NRC के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हुआ और उत्तर प्रदेश तक इसकी आग पहुँच गई। उत्तर प्रदेश के अलीगढ और सहारनपुर के बाद लखनऊ के नदवा कालेज और इंटीग्रल यूनिवर्सिटी (IU) भी इस आग में जल उठे।

About Author