लखनऊ: आज से खुलेगा जू, जाने कैसे मिलेगा टिकट और कब होगी एंट्री

lucknow zoo open
image source - google

देश में कोरोनावायरस की वजह से पिछले लगभग ढाई महीनों से बंद लखनऊ जू आज मंगलवार 9 जून से खुलेगा। लेकिन अब पहले की तरह लोगों को प्रवेश नहीं मिलेगा और ना ही पहले की तरह टिकट की व्यवस्था होगी।‌ कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए कई चीजों में बदलाव किया गया है।

इन नियमों का करना होगा पालन

1.लखनऊ जू तीन पारियों में खुलेगा
2.पहला सुबह 8:30 से 10:30 बजे तक दूसरा 11:30 से 1:30 तक और तीसरा 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक
3.एक पाली में सिर्फ 500 लोगों को प्रवेश मिलेगा
4.टिकट ऑनलाइन लेना होगा
5.10 वर्ष से कम बच्चों को और बुजुर्गों को प्रवेश नहीं मिलेगा
6.बाड़े में लगी रेलिंग को छूना प्रतिबंधित है

लॉक डाउन 5.0 के साथ शुरू हुआ अनलॉक 1.0 के तहत अब लगभग सभी कार्यों को नियम और शर्तों के साथ करने की अनुमति दे दी गई है। इससे पहले कल से मंदिर, शॉपिंग मॉल रेस्तरां आदि खोलें जा रहे हैं। अनलॉक 1.0 के पहले फेज में कुछ कार्यों को करने की अनुमति दी गई थी और 8 जून से दूसरे फेज में लगभग सभी कार्यों को अनुमति दी गई है। लेकिन इनमें मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

2 + 2 =