लखनऊ की फोटोग्राफी प्रतियोगिता हुई संपन्न

lucknow photography competition
image source - google

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चल रहे 63वीं अन्तर अनुभागीय वैज्ञानिक एवं अनुसंधान फोटोग्राफी प्रतियोगिता वर्ष 2019 का आयोजन पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवायें निर्देशन में राजकीय रेलवे पूलिस लाइन लखनऊ अनुभाग में 26 नवम्बर से 28 नवम्बर तक आयोजित की गयी प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया है। बता दे की इस प्रतियोगता का शुभारम्भ पुलिस अधीक्षक रेलवे द्वारा किया गया।

बीट पुलिसिंग के बिना अपराध रोकना संभव नहीं है-किरण बेदी

इस प्रतियोगिता में जीआरपी जोन की टीम के चयन हेतु लखनऊ, मुरादाबाद, गोरखपुर, झाँसी, प्रयागराज एवं आगरा अनुभाग की टीमो द्वारा प्रतिभाग किया गया। विषयांकित प्रतियोगिता में विधिविज्ञान लिखित परीक्षा, मेडिकोलीगल, अंगुलि चिन्ह, क्राइम इन्वेस्टीगेशन, क्रिमिनल लॉँज, रूल्स एण्ड प्रोसीजर एण्ड कोर्ट जजमेंट लिखित, फोटोग्राफी,पैकिंग लेबलिंग और फारवर्डिग, निरीक्षण घटनास्थल एवं हलिया बयान आदि विषयो पर प्रतियोगिता सम्पन्न की गई।

आपको बता दे की प्रतियोगिता को सकुशल सम्पन्न करानेके लिए विधिविज्ञान प्रयोगशाल के विशेषज्ञ एएम खान, संगीता सेठ,मो अरशद हामिद, अंजनी पाण्डेय जेष्ठ वैज्ञानिक सहायक विधि विज्ञान प्रयोगशाला लखनऊ द्वारा विशेष योगदान दिया गया।

इस दौरान प्रतियोगिता निर्विवाद रूप से सम्पन्न करायी गयी। टीम प्रभारी ने कहा की हम सभी टीम कैप्टन एवं प्रतिभागियों के आभारी है जिन्होने प्रतियोगिता सम्पन्न कराने में अनुशासित रह कर समय से भाग लिया। अनुभाग लखनऊ की टीम द्वारा सर्वाच्च अंक लेकर प्रथम स्थान व अनुभाग गोरखपुर की टीम द्वारा द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया।

About Author