लखनऊ – राष्ट्रीय प्रदूषण दिवस पर I.I.T.R ने दी ये सलाह !

Google

लखनऊ – आज सोमवार को राष्ट्रीय प्रदूषण दिवस के मौके पर यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की मासिक रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है की लखनऊ में पूरे साल में केवल दो महीने की हवा सांस लेने लायक रही है यानी मासिक रिपोर्ट में मुताबिक अगस्त और सितंबर में हवा संतोषजनक रही है और देखा जाए तो साल भर की एयर क्वालिटी इंडेक्स 100 से 300 तक बनी रही।

इंटरनेट और कॉल की बढ़ती दरों पर प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर भाजपा को घेरा

IITR ने दी ये सलाह

भारतीय विषविज्ञान अनुसंधान संस्थान (C.S.I.R-I.I.T.R) ने ये सलाह दी है की जो लोग वीवीआइपी भी हैं वह भी मेट्रो का उपयोग करें जिससे वातावरण पर अच्छा प्रभाव बना रहेगा। क्यूंकि कार के अत्यधिक प्रयोग से प्रदूषण और जाम की भी समस्या होती है।

इन जगहों पर होती है प्रदूषण की जांच

आपको बता दें की यूपी प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड लखनऊ में सात जगहों की निगरानी करता है जिसमे गोमतीनगर, अंसल एपीआई, तालकटोरा, सराय माली खा, अलीगंज, महानगर और नगर निगम कार्यालय लालबाग से  प्रदूषण की जांच की जाती है।

About Author