यूपी के जिले रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बंटे, जाने आपका जिला किस जोन में

District Zone Wise of Uttar Pradesh

कल गृह मंत्रालय ने लॉक डाउन 3 के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। इसके अनुसार देश के 319 जिलों को ग्रीन जोन, 284 को ऑरेंज और 130 जिलों को रेड जोन में रखा गया है। इस सूची के अनुसार उत्तर प्रदेश के 19 जिले रेड जोन में है, 36 जिले ऑरेंज जोन में और 20 जिलों को ग्रीन जोन में रखा गया है।

UP Red Zones Districts

रेड जोन में आगरा, लखनऊ, सहारनपुर, कानपुर नगर, मुरादाबाद, फिरोजाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, मेरठ, रायबरेली, वाराणसी, काशी, बिजनौर, अमरोहा, संत कबीर नगर, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, रामपुर और बरेली को रेड जोन में रखा गया है। यानी इनमें 3 मई के बाद भी लॉक डाउन के नियम पहले की तरह ही रहेंगे।

अमेरिका में 10 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित, 58 हजार लोगों की मौत

UP Orange Zone Districts

उत्तर प्रदेश के जिन जिलों को ऑरेंज वन में रखा गया है उनके नाम है गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, बस्ती, बदायूं ,संभल, औरैया, शामली, सीतापुर, बहराइच, कन्नौज, आजमगढ़, मैनपुरी, श्रावस्ती, बांदा, जौनपुर, एटा, कासगंज, सुल्तानपुर, प्रयागराज, जालौन, मिर्जापुर, इटावा, प्रतापगढ़ गाजीपुर, गोंडा, मऊ, भदोही, उन्नाव, पीलीभीत, बलरामपुर, अयोध्या, गोरखपुर, झांसी, हरदोई और कौशांबी है। इनमें शर्तों के साथ कुछ छूट दी जा सकती है।

UP Green Zone Districts

ग्रीन जोन में जिन जिलों को रखा गया है उनके नाम हैं बाराबंकी, खेरी, हाथरस, महाराजगंज, अंबेडकरनगर, बलिया, चंदौली, चित्रकूट, अमेठी, सोनभद्र, सिद्धार्थनगर, महोबा, कुशीनगरस कानपुर, देहात, फर्रुखाबाद फतेहपुर हमीरपुर, देवरिया और ललितपुर को ग्रीन जोन में रखा गया है। यानी यहां पर लॉक डाउन के बाद ज्यादा छूट दी जाएगी।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

4 × 5 =