LU में हुआ लॉ का पेपर आउट, आडियो काल वायरल

google

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लखनऊ विश्विद्यालय (LU) में धांधली का एक बड़ा मामला सामने आया है जिसमे लॉ का पेपर आउट हुआ है। हिन्द कालेज की सर्वेसर्वा डॉक्टर ऋचा मिश्रा की आडियो काल वायरल हो रही है। एलयू के कुलपति एसके शुक्ला ने आडियो काल वायरल होने पर बड़ी कार्यवाहीं करते हुए एक प्रेस कांफ्रेंस किया और मामले में दोषी पाए गए प्रोफेसर आरके सिंह और अशोक सोनकर को सस्पेंड कर दिया है। इस मामले की पूरी जांच सीबीसीआईडी (CB-CID) को सौंपी गई है।

डॉ. ऋचा मिश्रा हिन्द कालेज की चेयरपर्सन हैं और लखनऊ विश्विद्यालय से लॉ की पढाई कर रही हैं तथा द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं। उन्होंने फोन करके विषय से सम्बंधित शिक्षक से एलएलबी का प्रश्न पत्र पूछा था। दोषी पाए जाने पर सिटी कॉलेज पर 5 लाख रुपए का जुर्माना ठोंका गया है और एलएलबी (LLB) थर्ड सेमेस्टर के सभी एग्जाम रद्द कर दिए गए हैं।

कालीचरण डिग्री कालेज में हुआ लोकार्पण का कार्यक्रम

हिन्द कालेज की चेयरपर्सन डॉ. ऋचा मिश्रा पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। साथ ही सिटी कॉलेज पर भी एफआईआर लिखवाई जाएगी और अब इस कालेज को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा। एसके द्विवेदी तथा चमन मल्होत्रा की टीम इस पूरे मामले की छानबीन करेगी।

इस मामले के बाद लखनऊ के जानकीपुरम क्षेत्र में विश्विद्यालय न्यू कैम्पस के छात्रों ने पेपर कैंसिल करने के कारण काफी ज़्यादा नाराज़गी ज़ाहिर किया है और शिक्षक व कर्मचारियों को बंधक बना लिया है। इन छात्रों ने शिक्षकों को फैकल्टी रूम में बंद कर गेट पर ताला लगा दिया है। सैकड़ों की संख्या में छात्र जानकीपुरम स्थित न्यू कैम्पस में हंगामा कर रहे है और वाइस चांसलर को बुलाने की मांग कर रहें।

About Author