केजीएमयू पलमोनरी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ वेदप्रकाश ने दी दीपावली की शुभकामनाएं

दीपावली के शुभ अवसर पर डिपार्टमेंट ऑफ पलमोनरी एंड क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग द्वारा श्वास रोगियों वरिष्ठ नागरिकों बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को जागरूक करने के लिए दीपावली के दिन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य दीपावली के अवसर पर वायु प्रदूषण ध्वनि प्रदूषण मिलावटी खाद्य पदार्थ के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव और उनसे बचाव के बारे में बताया जाएगा।

प्रदूषण की समस्या से हर साल 10 में से नौ लोग प्रदूषित होकर इसके शिकार हो रहे हैं। हर साल 70 लोगों की मृत्यु प्रदूषण की वजह से हो रही है। दीपावली खुशियां लेकर आता है तो वही ये कभी कभी परेशानी का कारण भी बन जाता है। वायु प्रदूषण की वजह से अस्पतालों में रोगियों की संख्या बढ़ जाती है। दीपावली मनाने के साथ ही साथ प्रदूषण से बच के रहने की आवश्यकता है।

About Author