राजधानी में हुए आईपीएस तबादले

  • डेपुटेशन पर आए अभिषेक दीक्षित का खाता खुला-कुछ महीनों में DIG बनने से पहले दीक्षित जी को मिली कप्तानी।
  • भगीरथ प्रयास के बाद अभिषेक दीक्षित को जिले की प्राप्ति हुई।
  • महीनों से खेल कूद रहे विजय ढुल को जिले में भेजा गया, अब सिद्धार्थनगर चलायेंगे विजय साहब
  • नमक रोटी कांड में पत्रकार पर मुकदमा लिख इतिहास रचने वाले कप्तान मिर्जापुर अवधेश पाण्डेय को श्रीहरिकोटा लैंड कराए गए
  • डॉक्टर धर्मवीर सिंह को मिला प्री नवरात्रि गिफ्ट, सिद्धार्थनगर से मिर्जापुर भेजे गए

डेपुटेशन पर आए अभिषेक दीक्षित का खाता खुला, कुछ महीने पहले ही दीक्षित जी को मिली कप्तानी। इसके भगीरथ प्रयास के बाद अभिषेक दीक्षित को जिले की प्राप्ति हुई। महीनों से खेल कूद रहे विजय ढुल को जिले में भेजा गया, अब सिद्धार्थनगर में इनकी तैनाती होगी। नमक रोटी कांड में पत्रकार पर मुकदमा लिख इतिहास रचने वाले कप्तान मिर्जापुर अवधेश पाण्डेय श्रीहरिकोटा लैंड कराए गए।

बाराबंकी पुलिस अधीक्षक ने किये कई फेरबदल, 4 निरीक्षक व 7 उपनिरीक्षक के हुए तबादले

बता दे की इससे पहले मिर्जापुर के नमक रोटी वाले कांड में एक पत्रकार पर मुकदमा हुआ था। वो मुकदमा लिख कर इतिहास रचने वाले मिर्जापुर कप्तान अवधेश पाण्डेय को हरी कोटा लैंड कराया गया है। मिर्जापुर के एक प्राइमरी स्कूल में मिड डे मील में छात्रों को खाने में नमक-रोटी परोसने के मामले को उजागर करने वाले स्थानीय पत्रकार के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पत्रकार पवन जायसवाल का आरोप है कि डीएम अनुराग पटेल के रहते उन्हें न्याय नहीं मिल सकता। अब इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ के हस्तक्षेप से ही कुछ हो सकता है।

About Author