जांच रिपोर्ट आ जाने के बाद होमगार्डों को दिया जाएगा वेतन -चेतन चौहान

google

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में फर्जी दस्तावेज तैयार करके होमगार्डों का वेतन हड़पने का मामला सामने आया है। जिसमें सिर्फ नौ होमगार्ड ड्यूटी कर रहे थे और 23 होमगार्डों की पेमेंट ले ली गई थी गुडंबा थाने में जुलाई अगस्त के महीने में पांच लाख का गबन दर्ज किया गया है । बता दे की इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काफी सख्त दिखाई दे रहे हैं। जिसके चलते थाना गोमतीनगर में मुकदमा दर्ज होने के बाद जिला कमांडेंट कृपाशंकर पांडेय को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

होमगार्डों का वेतन हड़पने के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्त

दोषियों के खिलाफ होगी कठोर कार्यवाही-चेतन चौहान

इस मामले में होमगार्ड विभाग के मंत्री चेतन चौहान ने बयान देते हुए कहा की होमगार्ड जवानों को लेकर ड्यूटी में जो भी अव्यवस्था निकल कर आ रही हैं।हम उसकी जांच करा रहे हैं।तथा उसका ऑडिट भी करा रहे हैं। 7 दिन के अंदर यह जांच रिपोर्ट आ जाएगी जांच के बाद होमगार्ड जवानों को वेतन दे दिया जाएगा। जहां पर अव्यवस्था है। वहां पर जांच कराई जाएगी जो भी दोषी हैं। उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही होगी।

About Author