हिन्दू महासभा ने रैली निकाल कर किया CAA का समर्थन

Hindu Mahasabha
google
  • मुख्यमंत्री आवास के पास तक पहुंचे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने समझा बुझा कर हटाया
  • 19 दिसंबर को इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी थीं और सभी यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं कर दी गई थीं रद्द
  • राजधानी लखनऊ में जिओ को छोड़कर एयरटेल सहित सभी इंटरनेट सेवाओं को किया गया बहाल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अखिल भारतीय हिन्दू महासभा ने बाइक पर सवार होकर रैली निकाली और नागरिकता संशोधन क़ानून (CAA) का समर्थन किया। हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने अन्य लोगों से भी नागरिकता संशोधन क़ानून का समर्थन करने का आव्हान किया है। इन कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री आवास के पास पहुँच कर नारे लगाए लेकिन पुलिसकर्मियों ने समझा बुझा कर कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री आवास के पास से हटाया।

जानिए क्यों CAA को लेकर भड़की स्वरा भास्कर

लखनऊ में पिछले कई दिनों से बवाल चल रहा था जिसमे बहुत सी सरकारी संपत्तियों को नुक्सान पहुंचा है। बवाल बढ़ता हुआ देखकर प्रशासन ने राजधानी लखनऊ में 19 दिसंबर को इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी थीं और सभी यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई थीं। सीएए बिल के खिलाफ उपद्रवियों ने खूब बवाल किया था। अब राजधानी लखनऊ में जिओ (JIO) को छोड़कर एयरटेल (AIRTEL) सहित सभी इंटरनेट सेवाओं को बहाल कर दिया गया है।

About Author