रावण दहन के मौके पर डीएम ने किया बेहतरीन व्यवस्था

  • डीएम ने जो सराहनीय योगदान दिया है उसके लिए हरदोई के लोग उनके जाने के बाद भी उन्हें रखेंगे याद
  • एसपी तथा डीएम को उनके सफल आयोजन के लिए लोगों ने दीं शुभकामनाएं और अदा किया धन्यवाद

उत्तर प्रदेश के हरदोई ज़िले में द्वितीय दशहरा के रावण दहन का आयोजन संपन्न हुआ। जिसमे डीएम पुलकित खरे तथा एसपी आलोक प्रियदर्शी ने सराहनीय सहयोग दिया। डीएम ने इस आयोजन में बेहतरीन व्यवस्था के इंतज़ाम किये थे और एसपी ने 8 पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतज़ाम किया था। जिसके बीच हज़ारों की तादाद में श्रद्धालुओ और दर्शकों ने रावण दहन और मेले का मज़ा उठाया।

मोदी ने दिल्ली के द्वारका में किया रावण दहन 

हरदोई ज़िले में डीएम पुलकित खरे ने जो सराहनीय योगदान दिया है उसके लिए हरदोई के लोग उनके जाने के बाद भी उन्हें याद रखेंगे। हरदोई की जनता ने पुलिस और प्रशासन के कार्य की जमकर तारीफ़ किया और एसपी आलोक प्रियदर्शी तथा डीएम पुलकित खरे को उनके सफल रावण दहन आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं और धन्यवाद अदा किया।

About Author