झारखंड के एक नक्सली हमले में चार पुलिसकर्मी जवान हुए शहीद

google

झारखंड विधानसभा चुनाव के चलते एक सप्ताह से भारी सुरक्षा में तैनात पोलिसकर्मियों पर कल कुछ नक्सलियों ने मौका देख कर हमला कर दिया। जिस दौरान में एक एएसआइ सहित चार जवान शहीद हो गए। आपको बता दे की हमले की यह वारदात शुक्रवार की रात करीब साढ़े आठ बजे झारखंड स्थित लातेहार के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत लुकुइया गांव के पास की है। पुलिस महानिदेशक कमल नयन चौबे ने इस घटना को नक्सलियों की कायराना हरकत बताया है। उन्होंने कहा की नक्सलियों ऐसा करके हमारे चार जवान तो शहीद कर दिए लेकिन इससे उनकी कायरता का पता चलता है।

शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले का व्हाट्सअप स्टेटस’पार्टी और परिवार अलग हुए’

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बताया की घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को भेजा गया है। घटनास्थल से सिर्फ दो किलोमीटर दूर आज दिन में एक बजे बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा की चुनावी रैली थी।तथा कल लातेहार में ही मनिका विधानसभा क्षेत्र में अपनी चुनावी सभा में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राज्य को नक्सल मुक्त कर देने का दावा किया था। और इसके लिए राज्य के मुख्यमंत्री की प्रशंसा की थी। इसके साथ ही राज्य पुलिस ने अपने चार कर्मियों को श्रद्धांजलि दी।

About Author