प्रथम राष्ट्रीय जूनियर चैंपियनशिप 13 दिसंबर से हुई शुरु

google

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बाबू केडी सिंह स्टेडियम में प्राचीन जापानी युद्ध कला जुजुत्सु चैंपियनशिप का आयोजन 13 से 15 दिसंबर मिल्टन हाल में आयोजित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों से 500 खिलाडी बालक और बालिका भाग ले रहे हैं। इस कार्यक्रम में विदेश से भी कई बालक बालिका आ रहे हैं।

इस प्रतियोगिता में अबू धाबी दुबई से भी बालक और बालिका आएंगे। जुजुत्सु को मदर आफ मार्शल आर्ट कहा जाता है। जुजुत्सु एसोसिएट आफ उत्तर प्रदेश के कोआर्डिनेटर की अध्यक्ष सय्यद रफत जुबेर रिजवी ने बताया कि इस प्रतिष्ठान यूनियन नेशनल टूर्नामेंट कि मेजबानी करने का हमें मौका मिला है। अब सदैव लखनऊ के भारती इतिहास में एक घमासान से जाना जाएगा।

जाने कब और क्यों दिल्ली बनी भारत की राजधानी

इस चैंपियनशिप की सफल व यादगार आयोजन के लिए पूरी तरह कार्य करेंगे और चैंपियनशिप के विभिन्न वर्गों में 120 स्वण 120 रजत 240 कास्य पदो के मुकाबले होंगे चैंपियनशिप के प्रतियोगी खिलाड़ियों का पहला दिन सिर्फ वजन किया जाएगा और 14 दिसंबर से मुकाबला शुरू होगा। यह मुकाबला 9:30 पर शुरु होगा शाम 4:00 बजे तक चलेगा। 15 तारीख को सम्मान समारोह में उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह मौजूद होंगे।

About Author