सीएम योगी ने फेज वन के फायर टेंडर का लोकार्पण किया, 56 फायर ब्रिगेड गाड़ियां…

c m yogi fire
awazeuttarpradesh hindi news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बुधवार को फेज वन फायर टेंडर का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री योगी ने अपने सरकारी आवास से फायर ब्रिगेड की 56 गाड़ियों को हरी झंडी देकर रवाना किया। यह गाड़ियां गांव, कस्बों, शहरों आदि को सैनिटाइज करेंगी।

कोरोनावायरस से बचने के लिए यह सरकार का बड़ा कदम है। इसमें फायर ब्रिगेड की 96 गाड़ियों द्वारा प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में सैनिटाइजर का छिड़काव किया जाएगा। फिलहाल अभी फेस वन के अनुसार 56 गाड़ियों को रवाना किया गया है। अगले चरण में 40 और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को सैनिटाइजर का छिड़काव करने के लिए भेजा जाएगा।

बढ़ सकती है लॉकडाउन की अवधि, सरकार कर रही विचार

उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मामलों को देखते हुए, सीएम योगी लगातार मंत्रियों-अधिकारियों के साथ बैठक करके कोरोनावायरस से निपटने के लिए योजनाएं बना रहे हैं। आज शाम को 5 बजे भी मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने मंत्रिमंडल के साथ बैठक करेंगे। बता दें उत्तर प्रदेश में 308 संक्रमित मरीज हैं। इनमें से 168 तबलीगी जमात से जुड़े हुए लोग हैं।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

7 − 7 =