Kanpur encounter में शहीद पुलिसकर्मियों को 1 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद : CM योगी आदित्यनाथ

CM Yogi Adityanath
Kanpur

कानपुर:। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार की शाम करीब चार बजे Kanpur पुलिस लाइन पहुंचकर शहीद हुए आठ पुलिसकर्मियों के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित करके श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

शहीद जवानों के परिवारों को आर्थिक मदद

मुख्यमंत्री ने कहा है कि शहीद सभी आठ पुलिस जवान के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। साथ ही शहीदों के प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को शासकीय सेवा प्रदान की जाएगी और आश्रित को असाधारण पेंशन का लाभ दिया जाएगा।

व्यर्थ नहीं जाएगी जवानों की शहादत 

इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने कड़े तेवर में कहा की पुलिस जवानों की शहादत को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। जिन लोगों ने घटना को अंजाम दिया है, उन्हें कानून के दायरे में कठोर से कठोर सजा दी जाएगी। किसी भी कीमत पर अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि घटना को अंजाम देने वालों को पकड़ने के लिए टीमें बनाई गईं हैं, जो छापेमारी कर रही है। पुलिस मुठभेड़ में दो अपराधी मारे गए हैं और हमारे जवानों से छीने गए असहलों में कुछ बरामद हो गए हैं।

इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानपुर के प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज करा रहे घायल पुलिसकर्मियों से भेंट की। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों को उनकी बहादुरी पर सराहा तथा हौसला भी बढ़ाया। उनके साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी थे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी के साथ ही शीर्ष पुलिस अधिकारियों को तैनात कर दिया है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

five × one =