चेकिंग के दौरान बाइक सवार को पीछे से पकड़ना महिला पुलिसकर्मी को पड़ा महंगा

वाहन चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार को दौड़ाकर पकड़ना एक महिला पुलिसकर्मी को भारी पड़ गया। स्कूटी सवार ने गाड़ी भगा ली और महिला पुलिसकर्मी थाने के सामने सड़क पर मुंह के बल गिर पड़ी। महिला पुलिसकर्मी को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया।

महिला पुलिसकर्मी को आयी गंभीर चोटें

सीसीटीवी में कैद हुई घटना हादसे में महिला सिपाही के हाथ और पैर में गंभीर चोट आई। आनन-फानन में उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया। घटना की पूरी तस्वीर कोतवाली के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

महिला सिपाही का दिल हिस्ट्रीशीटर पर आया, किसी फिल्मी स्टोरी से कम दिलचस्प नहीं है यह प्रेमकहानी

क्या है पूरा मामला

दरअसल, मामला हजरतगंज कोतवाली के सामने का है। कोतवाली के गेट के बाहर पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। बताया जा रहा है बुधवार दोपहर करीब एक बजे कोतवाली के अंदर जा रहे फरियादी की बाइक को पीछे से पकड़ने के चक्कर में महिला थाने में तैनात पुलिसकर्मी सीलम छिटक कर मुंह के बल गिरी। थाने के गेट पर लगी चेकिंग के दौरान एकाकक सामने आई महिला कांस्टेबल को देख भागा चालक।

About Author