उन्नाव में प्रदर्शन कर रहे किसानों ने पुलिस पर किया पथराव

Farmers protesting in Unna

यूपी के उन्नाव जिले में किसानो के ऊपर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दी। ऐसा तब हुआ जब किसान उन्नाव के ट्रांस गंगा सिटी में चल रहे प्रशासन को काम करने से रोकने गए उसके बाद पुलिस ने वहां पहुंचे किसानो पर लाठीचार्ज कर दिया। जिसके विरोध में ग्रामीण भी पीछे नहीं हटे और उन्होंने भी पुलिस पर पथराव करना शुरू किया। पथराव के कारण करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए और उसके अलावा सीओ सिटी भी पत्थर लगने से जख्मी हो गए।

इससे पहले पुलिस ने ये नसीहत दी थी की ग्रामीण जल्द ही प्रशासन के आदेश पर अपना कब्ज़ा हटा ले और किसी भी प्रकार की काम में बाधा न डालें। उसके बावजूद भी जब ग्रामीण नहीं माने तो भरी मात्रा में पीएसी और पुलिस बल तैनात करना पड़ा और तो और फिर आंसू गैस के गोले भी मंगाए गए। लगभग सैकड़ों की संख्या में रहे ग्रामीणों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और वहां से दूर ले गए। हालॉकि अभी भी ग्रामीणों की नज़र पुलिस पर बानी हुई है, जानकारी के मुताबिक इस मौके पर जिले की सभी थानों की पुलिस बुला ली गयी है।

किसानो ने अपनी मांग को लेकर किया जोरदार प्रदर्शन

About Author