स्नातक MLC चुनाव में मतदाता बनने की की आख़री तारीख़ को चुनाव आयोग ने बढ़ाया

image suorce-google

स्नातक एमएलसी शिक्षक चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। बता दे की केन्द्रीय निर्वाचन आयोग के अनुसचिव राजन अग्रवाल की ओर से प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को दिए गए निर्देश में कहा है कि फार्म संख्या-18 व 19 में आवेदन प्राप्त करने की आखिरी तारीख 20 नवंबर तय की गई है।

बता दे की अभी तक स्नातक चुनाव में मतदाता की आख़री तारीख़ 6 नवबंर थी लेकिन अब चुनाव आयोग ने इसे बढ़ाकर 20 नवम्बर कर दिया है। अभय किशोर ने बताया की अब वोटर बनने के लिए 20 नवंबर तक आप आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही चुनाव प्रक्रिया का शेड्यूल भी जिला निर्वाचन अधिकारियों को भेज दिया गया है।

गौरतलब है की अगले साल मार्च में प्रदेश के शिक्षक व स्नातक क्षेत्र की 11 एमएलसी सीटें खाली हो रही हैं। इसको लेकर चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है। 10 दिसंबर को इसका ड्राफ्ट रोल प्रकाशित किया जायेगा। प्रारूप प्रकाशित किया जाएगा। 10 जनवरी तक इन दावों और आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। 17 जनवरी 2020 को इस मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

About Author