गोमती नदी को प्रदूषण मुक्त करने की कवायद हुई तेज

google

उत्तर प्रदेश में डिफेंस एक्सपो से पहले गोमती नदी को प्रदूषण मुक्त करने की कवायद तेज हो गई है। एनजीटी ने नगर निगम और सिंचाई विभाग से नदी में गिरने वाले नालों को रोकने व अन्य उपायों का तलब किया है। देश में गोमती और उसकी सहायक नदियों में 459 नाले गिर रहे हैं। राजधानी में ही 27 नालों से रोज कई लीटर से अधिक गंदा पानी नदी में गिर रहा है।

स्वास्थ मंत्री जय प्रताप सिंह ने मिशन इंद्रधनुष का किया शुभारंभ

एनजीटी ने नगर निगम से पूछा है कि गोमती में गिरने वाले नालों की गंदगी रोकने के लिए क्या उपाय किए जा रहे हैं। एनजीटी ने नगर निगम से इसकी जल्द से जल्द रिपोर्ट मांगी है। इसके अलावा एसटीपी के लिए तैयार किए गए डीपीआर और संबंधित एजेंसी का भी ब्योरा लिया है। इसक साथ ही जिन नालों पर एसटीपी नहीं बनना है, वहां बॉयो रेमिडिएशन लगाकर गंदगी रोकने के निर्देश दिए।

About Author