सीएम के विशेष सचिव के ड्राइवर ने पत्रकार को पीटा,पुलिस पर क्रॉस FIR दर्ज करने का आरोप

Journalist beaten up
image source - google । image by living india news

मुख्यमंत्री के विशेष सचिव के ड्राइवर हरदन सिंह पर मीडिया कर्मी रणवीर पांडेय के घर में घुसकर मारपीट और लूटपाट करने का गंभीर आरोप लगा है। खबर के अनुसार पत्रकार रणवीर पांडेय ने कुछ दिन पहले पटाखे जलाने की शिकायत पुलिस से की थी। शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हरदन सिंह को पटाखे जलाने से मना कर दिया था। इसी बात को लेकर बदले की भावना से कल रात 8 बजे पत्रकार के घर पर हमला बोल दिया।

हरदन सिंह अपने दबंग साथियों के साथ मिलकर पत्रकार रणवीर पांडे के घर में घुसा और पत्रकार व उनकी पत्नी और छोटे भाई को बेरहमी से पीटा। रणवीर का भाई इस समय ट्रामा सेंटर में भर्ती है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में पीएम मोदी ने पहना homemade मास्क 

इस मारपीट का एक विडियो भी उपलब्ध है। इसी के तर्ज पर पत्रकार की पत्नी ने गुडंबा थाने में विशेष सचिव के ड्राइवर हरधन सिंह, उसके बेटे / बेटी और कॉल 112 के ड्राइवर प्रमोद सिंह व उसके बेटे समेत 12 अज्ञात लोगों पर कातिलाना हमला, लूटपाट और छेड़छाड़ जैसे अन्य संगीन धाराओं में एफ आई आर दर्ज कराई है। इस मामले में पुलिस पर भी आरोप लगे हैं कि दबंगों के खिलाफ सबूत होने के बाद भी पुलिस ने क्रॉस एफ आई आर दर्ज किया है। हफ्ते भर पहले भी दबंगों ने एक युवती से मारपीट की थी। मोहम्मदपुर खत्री के चौकी इंचार्ज कौशलेंद्र ने दबंगों पर कार्यवाही करने की बजाय मामले की सुलह कर निपटा दिया था।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

13 − 6 =