यूपी: बेसिक शिक्षा मंत्री ने सीएम योगी को दिया 76 करोड़ रुपए

basic vibhag donation
google

बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए बनाए गए मुख्यमंत्री राहत कोष में 76 करोड़ 14 लाख 55 हजार की सहयोग राशि आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चेक के रूप में दी। यह सहयोग राशि उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा के अधिकारियों और शिक्षकों ने मिलकर जुटाई और बेसिक शिक्षा मंत्री द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचाई। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश के सभी शिक्षकों और अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

दुनिया में संक्रमित लोगों की संख्या 10 लाख के पार, इन 3 देशों में सबसे ज्यादा कोरोना का कहर

बता दे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बनाए गए सीएम राहत कोष में कोरोनावायरस लड़ाई के लिए कई लोग और सरकारी व निजी संस्थाएं आगे आई हैं। कल यूपीएसआरटीसी के एमडी राजशेखर और प्रमुख सचिव परिवहन राजेश कुमार सिंह ने सीएम राहत कोष में 2.47 करोड़ रुपए की सहयोग राशि चेक के रूप में प्रदान की थी। इस राशि को भी यूपीएसआरटीसी के नियमित कर्मचारियों का 1-1 दिन का वेतन शामिल था।

परिवहन मंत्री ने भी दिया सहयोग

परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने भी मुख्यमंत्री राहत कोष में 50 लाख रुपए की सहयोग राशि मुख्यमंत्री को प्रदान की। इसके साथ ही परिवहन मंत्री ने अपने 1 माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में व 1 माह का वेतन पीएम राहत कोष में दिया है। विधायक राहत कोष से 50 लाख देने का ऐलान किया।

सीएम राहत कोष में UPSRTC ने दिए 2.47 करोड़ रुपए का योगदान

जिससे बिजनौर में मास्क, सैनिटाइजर आदि आवश्यक सामान उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कोरोना केयर कोष का गठन करने का निर्णय लिया है। इससे टेस्टिंग किट, वेंटीलेटर, पीपीपी किट, आइसोलेशन वार्ड आदि की व्यवस्था उन अस्पतालों में की जाएगी जहां पर कोरोनावायरस के मरीज भर्ती है या होंगे।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

2 × three =