डीएम अभिषेक प्रकाश ने लिया गोवंश आश्रय केंद्रों का जायजा

DM reviewed shelter centers
google

उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने गोवंश के प्रति ध्यान केंद्रित करते हुए लखनऊ के गोवंश का जो आश्रय केंद्र है (जहाँ गायों की देख-रेख की जाती है ) वहां पर क्या और कैसी व्यवस्था है इसको देखते हुए वहां खुद जाकर व्यवस्थाओं के भौतिक सत्यापन का निरीक्षण किया और पूरा जायजा लिया।

DM reviewed shelter centers
google

इसके अलावा लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने कान्हा उपवन और वृहद गौ आश्रय केंद्र जो की अमौसी में स्थित है खुद जाकर वहां की व्यवस्थाओं का निरिक्षण किया। डीएम अभिषेक प्रकाश ने ये भी निर्देश दिए हैं की कोई भी निराश्रित गौवंश सड़को पर नहीं मिलना चाहिए।

डीएम के साथ यह भी रहे मौजूद –

डीएम द्वारा किये गए इस निरिक्षण में डीएम अभिषेक प्रकाश के साथ नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी ,अपर नगर आयुक्त, उप जिलाधिकारी चन्दन पटेल एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी वहां मौजूद रहे।

About Author