ज़िलाधिकारी ने किया जुलूस के मार्ग का निरीक्षण

जिला मजिस्ट्रेट ने चेहल्लुम के जुलूस और दरिया वाली मस्जिद की बाउंड्री को लेकर कल एक  मीटिंग राखी थी। कौम के तमाम ओल्मा मीटिंग में शामिल हुए थे। वहां पर चेहल्लुम के जुलूस और उनके उबढ़ खूबढ़ रास्तों पर बात की गई।दरिया वाली मस्जिद बाउंड्री के मसले पर बात हुई और चेहल्लुम के जुलूस को लेकर प्रस्ताव रखा गया। नतीज़ा निकला गया कि 20 तारीख से पहले रास्ते की सफाई और लाइट का पूरा बंदोबस्त हो जाना चाहिए। 

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, दशहरा से दीवाली तक मिलेगी 24 घंटे बिजली

20 अक्टूबर को निकलेगा चेहल्लुम का जुलूस

उसके बाद ज़िलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने चेहल्लुम के जुलूस से पहले जुलूस मार्ग का निरीक्षण करने गए। ज़िलाधिकारी के साथ मे इंस्पेक्टर पंकज सिंह व सेतु निगम के अधिकारी मौजूद थे। कुछ महीने पहले जुलूस मार्ग पर पुल निर्माण किया जा रहा था। जिसके कारण जुलूस के मार्ग में काफी बाधायें आ गयी थीं। जिसको समाप्त करने के लिए उन्होंने निर्देश दिए हैं। चेहल्लुम का जुलूस 20 अक्टूबर को निकाला जाएगा। 

About Author