त्योहारों और कानून व्यवस्था के मद्देनज़र डीजीपी ने किया बैठक

उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने लखनऊ के पुलिस मुख्यालय पर सभी वरिष्ठ अधिकारीयों के साथ बैठक किया। डीजीपी की यह बैठक प्रदेश की कानून व्यवस्था तथा पुलिस प्रबंधन को लेकर हुई है।

इस बैठक के दौरान डीजीपी ओपी सिंह ने त्यौहारों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चौकस रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने निर्देश दिया कि जघन्य एवं संवेदनशील अपराध के मामलों में पकडे गए अपराधियो के खिलाफ पैरवी कर कोर्ट में उनको सख्त से सख्त सजा दिलाई जाए।

भ्रष्टाचार की शिकायतें अब जुड़ेगी डीजीपी कंट्रोल रूम से

डीजीपी ने आगे कहा कि साइबर क्राइम के मामलों में सभी अपराधियों पर नकेल लगाई जाए और उत्तर प्रदेश डायल 100 के द्वारा दी गई सूचनाओं पर फ़ौरन प्रभावी कार्यवाही की जाए। डीजीपी ओपी सिंह ने आगे कहते हुए सभी वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया कि महिलाओं तथा बच्चो के खिलाफ होने वाले अपराध पर लगाम लगाई जाए और साथ ही पहले के सभी मामलों की पैरवी किया जाए।

About Author