DFHL, PF घोटाला-गिरफ्तार आरोपियों की आज होगी सुनवाई

dhfl fraud

उत्तर प्रदेश में आज 2600 करोड़ के भविष्य निधि (पीएफ) घोटाले में यूपी पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के गिरफ्तार आरोपी पूर्व एमडी एपी मिश्रा और सुधांशु द्धिवेदी को कोर्ट ने जेल से तलब किया है जिसकी पुलिस कस्टडी रिमांड पर आज सुनवाई होनी तय है।

आरोपियों की 7 दिन की रिमांड की मांग –

आपको बता दें कि ईओडब्ल्यू की टीम ने बीते सोमवार को जेल भेजे गए दोनों आरोपियों से जेल में पूछताछ की थी और शक्ति भवन से कई दस्तावेज भी जब्त किए थे, दावा तो ऐसा भी किया जा रहा है कि डीएचएफएल में निवेश को मंजूरी देने में जो भी जिम्मेदार हैं उन पर अब शिकंजा कसने की तैयारी है। जिसके चलते ईओडब्ल्यू ने आरोपियों की 7 दिन की रिमांड की भी मांग की है।

About Author