कचहरी में हुए सीरियल ब्लास्ट पर इस दिन आएगा फैसला

google
  • 13 साल पुराना हो चुका है सीरियल बम ब्लास्ट का यह मामला
  • 20 दिसंबर को मामले पर फैसला सुनाएगी विशेष अदालत

उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में कचहरी में हुए सीरियल बम ब्लास्ट को लेकर कोर्ट ने आरोपियों की किस्मत का फैसला सुनाने का दिन तय कर दिया है। सीरियल बम ब्लास्ट का यह मामला 13 साल पुराना हो चुका है जिसे लेकर अदालत 20 दिसंबर को फैसला सुनाने की तैयारी कर रही है। इस मामले की सुनवाई विशेष अदालत में पूरी हो चुकी है।

16 साल पहले हुए कोंच नरसंहार कांड पर अदालत ने सुनाया फैसला

सीरियल बम ब्लास्ट लखनऊ, बनारस और फैज़ाबाद की कचहरी में हुए थे जिसमे करीब आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई थी तथा 3 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे। इस सीरियल ब्लास्ट में अयोध्या के एक वकील की भी मृत्यु हो गई थी। सभी आरोपी अभी बाराबंकी के जिला कारागार में कैद हैं जिनको अयोध्या मंडल कारागार में भिजवाए जाने का निर्देश जारी हो गया है।

About Author