यूपी: लखनऊ में कोरोना के 20 नए मरीज, डायल 112 के 5 कर्मचारी भी संक्रमित

Coronavirus cases increase in up
image source - google

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20 नए मरीज मिले हैं। इसमें से पांच डायल 112 के कर्मचारी है। जिसके बाद पूरी बिल्डिंग को अगले 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। वह संत कबीर नगर में 14, रामपुर में 9 और हरदोई में 8 कोरोना मरीज मिले हैं।

वहीं उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना के 16594 कंफर्म मामले सामने आए हैं। इनमें से 6092 पर सक्रिय हैं और अब तक 9995 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं इस महामारी से अब तक 507 लोगों की मृत्यु हुई है।

2 दिन पहले तक यूपी में सबसे ज्यादा मामले आगरा में थे लेकिन अब गौतम बुध नगर में सबसे ज्यादा 1351 संक्रमित लोग हो गए हैं। इसके बाद आगरा 1127, गाजियाबाद 783, कानपुर नगर 871, मेरठ 767, लखनऊ 764, बुलंदशहर 477, जौनपुर 456,फिरोजाबाद 444, मुरादाबाद 346, अलीगढ़ 339, बस्ती में 311 कोरोना मरीज है।

अब हर जिले में होगी टेस्टिंग

उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ते हुए कोरोनावायरस लोग को देखते हुए आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में फिर team11 के साथ बैठक की। सीएम योगी में कोरोना के स्टिंग के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि चिकित्सा विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग ने कल 17 हज़ार 221 टेस्ट किए हैं। मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है कि अब हर जिले में टेस्टिंग की व्यवस्था हो जिससे किसी भी जिले में किसी भी व्यक्ति को किसी अन्य जनपद में जाना न पड़े।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

one × five =