प्रदेश में सर्दी का कहर, 37 लोगों की हुई मौत

death
google
  • प्रदेश में बिजनौर जिला रहा सबसे ठंडा, 3 डिग्री दर्ज हुआ न्यूनतम ताममान
  • सर्दी से कानपुर में सबसे ज़्यादा 16 जबकि बाँदा में 3 लोगों की हुई मौत
  • घने कोहरे के कारण कई उड़ाने रद्द, 100 से ज्यादा ट्रेनें चल रही लेट

उत्तर प्रदेश में सर्दी का कहर बढ़ता ही जा रहा है और अब तक सर्दी से 37 लोगों की मौत हो चुकी है। कानपुर में सबसे ज़्यादा 16 लोगों की मौत हो गई है और बाँदा में सर्दी से 3 लोगों की मौत हुई है। महोबा, चित्रकूट, भदोही और हाथरस में ठंडक से 2-2 लोगों की मौत हो गई है जबकि अंबेडकरनगर, बाराबंकी, बलरामपुर, जालौन, कन्नौज, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, बलिया और कानपुर देहात में 1-1 की मौत हुई है।

तीव्र शीत लहर के कारण बागपत जिले के सभी स्कूल और कॉलेज बंद

उत्तर प्रदेश में बिजनौर सबसे ठंडा जिला रहा और यहाँ पर न्यूनतम ताममान 3 डिग्री दर्ज किया गया। भयानक सर्दी और घने कोहरे के कारण हवाई जहाज़ की उड़ानों तथा ट्रेनों पर भी असर दिखाई दिया। वाराणसी और कानपुर में कई उड़ानों को रद्द कर दिया गया और प्रदेश भर में करीब 100 से ज्यादा ट्रेनें देरी से चलाई जा रहीं हैं।

About Author