सीएम योगी की एडिशनल कमिश्नर के साथ बैठक संपन्न, दिए गए ये निर्देश

image source-google

राजधानी लखनऊ में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाणिज्य कर विभाग के तहत कार्यरत जोनल एडिशनल कमिश्नरों के साथ बैठक की। यह बैठक सीएम योगी के सरकारी आवास पर ही संपन्न हुई। इस बैठक में योगी ने सभी अधिकारियों को राजस्व संग्रह (जी.एस.टी तथा वैट) में तेजी लाने और वित्तीय वर्ष 2019-2020 के लिए राजस्व संग्रह के निर्धारित 77640.10 करोड़ रुपये के वार्षिक लक्ष्य को हर हाल में समयबद्ध के साथ प्राप्त करने को सुनिश्चित करने की समीक्षा की और कई निर्देश भी दिए।

योगी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश –

  • सबसे पहले सीएम ने वाणिज्य कर विभाग को राजस्व संग्रह में तेजी लाने के निर्देश दिए
  • उन्होंने 77.10 करोड़ के वार्षिक टारगेट को हर हालत में पाने के निर्देश दिए
  • GST प्रणाली में पंजीकरण हेतु सभी कारोबारियों को जानकारी से अवगत कराने के लिए जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए
  • सीएम योगी ने जनपद से लेकर राज्यस्तर तक जो भी शीर्ष 10 GST रिटन पियर्स होंगे उन्हें समारोह का आयोजन करके सम्मानित करने का निर्देश दिया
  • सभी एडिशनल कमिश्नरों के साथ हर महीने में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये GST कलेक्शन की प्रगति पर समीक्षा करने के भी निर्देश दिए
  • हर महीने शासन को GST कलेक्शन की स्थिति की रिपोर्ट सौपने के निर्देश
  • इसके अलावा उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने सचल दल में तैनात अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा हर 15 दिन में किये जाने के भी निर्देश दिए

बैठक में मुख्य सचिव श्री आर के तिवारी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री एसपी गोयल एवं वाणिज्य कर विभाग के सभी जोनल एडिशनल कमिश्नर व कई वरिष्ठ अधिकारी भी मजूद थे।

 

 

About Author