अयोध्या फैसले के मद्देनज़र अधिकारियों को सीएम योगी का निर्देश

ayodhya verdict cm instructions

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या फैसले के विवाद को गंभीरता से लेते हुए गुरुवार की रात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सभी जिलों के आला अफसरों को ये आदेश दिया है की हर जिले में 24 घंटे एक विशेष कंट्रोल रूम खुला रहे। इसके अलावा उन्होंने अधिकारीयों को हर परिस्थिति से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम करने को कहा, उन्होंने विशेषकर लखनऊ और अयोध्या दोनों जगह किसी भी इमरजेंसी हालात से निपटने के लिए एक-एक हेलीकॉप्टर तैयार रखने के लिए भी कहा है।

अयोध्या में धारा 144 लागू, फैसले को लेकर पुलिस चौकन्ना

सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश:-

  • मंडलों एवं जनपदों के वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को सभी धर्म स्थानों की कड़ी सुरक्षा के निर्देश दिए
  • जो भी धर्मगुरु ज्यादा महत्व रखते हैं उन्हें विश्वास में लिया जाए ताकि उनसे ये अपील की जा सके कि वे अपने समाज के लोगों को सद्भाव बनाये रखने को कहें।
  • इस मामले पर योगी ने जिला स्तर की मिडिया से बातचीत पर किसी भी प्रकार की सनसनीखेज खबर बनाने से परहेज करने को कहा है।
  • उन्होंने हर उस व्यक्ति से संवाद स्थापित करने को कहा जो समाज में ज्यादा मायने रखते हैं, इनमें धार्मिक गुरुओं से लेकर, वकील, छात्र नेता, व्यापारी और दूसरे लोग हो सकते हैं।
  • फैसला आ जाने पर किसी भी प्रकार के जश्न और विरोध की मनाही।
  • योगी ने ख़ास तौर पर सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने को बोला और किसी भी अफवाह फ़ैलाने और भड़काऊ टिप्पड़ी करने वाले पर कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए।
  • इसके साथ ही उन्होंने फुटपाथ पर रहने वालों के भी बारे में विचार किया और कहा की बेघर लोगों को रेन बसेरों में शिफ्ट करें और उनकी सुरक्षा में कोई चूक नहीं हो, पुलिस हर जगह पर पेट्रोलिंग करती नज़र आये और चाहे पुलिस हो या प्रशासन हो उनके सारे सीनयर ऑफिसर मैदान में खुद मौजूद रहे।

About Author