बच्चों को अपनी धरोहरों को जानने का मौका मिले-आनंद कुमार सिंह

google

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के राज्य संग्रहालय नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान में 19 नवंबर से 25 नवंबर तक चलने वाले विश्व धरोहर सप्ताह के दौरान चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन के दौरान चित्रकला प्रदर्शनी में भाग लेने वाले बच्चों को आज राज्य संग्रहालय के निदेशक आनंद कुमार सिंह ने प्रशस्ति पत्र और ट्राफी देकर सम्मानित किया।

इस आयोजन के दौरान प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के 150 से ज्यादा छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया इस अवसर पर संग्रहालय के निदेशक आनंद कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय दलों के प्रति बच्चों को जागरूक करना जरुरी है। तथा उनको संरक्षित कैसे किया जाए इसकी जानकारी देना प्रतियोगिता का मकसद था। उन्होंने बच्चो की बनाई हुई पेंटिंग की तारीफ करते हुए कहा की बच्चों ने बहुत शानदार पेंटिंग बनाई थी। जो बड़े भी नहीं बना सकते। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन हर वर्ष होना चाहिए। ताकि बच्चों को अपनी धरोहरों को जानने का मौका मिले।

भ्रष्टाचारी अफसरों पर योगी सरकार एक बार फिर से सख्त

About Author