लखनऊ: धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस

राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर इलाके में स्थित टेक्निकल इंटर कॉलेज में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर टेक्निकल कॉलेज के प्रधानाचार्य देवेंद्र ने चाचा नेहरू के बारे में कई बातें छात्र-छात्राओं को बताईं।

छात्रों को बताया कि चाचा नेहरू बच्चों को अधिक चाहते थे, इसलिए उनके जन्मदिवस पर बाल दिवस का आयोजन किया जाता है। प्रधानाचार्य ने संसाधनों का हवाला देते हुए बताया कि सरकारी विद्यालयों में इस प्रकार के आयोजन के लिए कोई भी फंड सरकार द्वारा नहीं प्राप्त होता, जिसके कारण हम लोग अपनी तरफ से ही इस तरह के प्रोग्राम करते हैं।

मुख्यमंत्री बघेल ने दिया प्रदेशवासियों को बाल दिवस की बधाई

साथ ही उन्होंने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सांस्कृतिक प्रोग्राम हुआ। खेलकूद अति आवश्यक है इससे बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। इस अवसर पर विद्यालय में मौजूद छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम का शुरुआत की । कई छात्रों ने चाचा नेहरू की जीवनी पढ़कर सुनाई।

About Author