दिल्ली से मालदा टाउन जा रही ट्रेन में टिफिन में नहीं मिला बम

दिल्ली से मालदा टाउन जा रही ट्रेन 4004 में आज सुबह करीब 5 बजे हड़कंप मच गया। जब कुछ लोगो ने ये अफवाह फैलाई की ट्रेन की बोगी में बम है। लोगो को पूछताछ से पता चला की ट्रेन की एक बोगी में बम है। बताया गया की ट्रेन की एक बोगी के टॉयलेट में बम होने की खबर मिली है। इस वजह से पूरी गाड़ी में हड़कंप मच गया सभी यात्री परेशान हो गए। ट्रेन कर्मचारियों ने पुलिस को सुचना दी।

लखनऊ से आई स्क्वाड टीम व रायबरेली जीआरपी, आरपीएफ के साथ चार थानों की पुलिस ने मौके पर पहुँचकर ट्रेन की सघन तलाशी ली। ट्रेन को बछरांवा रेलवे स्टेशन पर रोककर पुलिस की तलशी ली। तलशी लेने पर पोलिस कर्मचारियों को ट्रेन की बोगी के टॉयलेट से एक टिफिन का डब्बा मिला। टिफिन मिलने के बाद भी ट्रेन के सारे यात्री सहमे हुए थे।

पेट्रोल गोदाम में लगी आग, तीन फायर कर्मी झुलसे

सुरक्षा कर्मियों ने उस समय राहत की साँस ली जब टिफिन को खुलने पर उसमे कुछ भी नहीं मिला केवल खली टिफिन था। सुरक्षा कर्मियों का कहना है ये केवल एक अफवाह थी। ट्रेन के बोगी में कोई भी बम नहीं था।

About Author