लखनऊ में हो रही गैस की कालाबाज़ारी, उपभोक्ता परेशान

black marketing of gas
  • नियमानुसार बुकिंग के 3 दिन बाद उपभोक्ता को मिल जाना चाहिए गैस सिलेंडर
  • गैस बुक करने के 10 दिन बाद भी घरों मे नहीं भेजे जा रहे हैं गैस सिलेंडर
  • त्यौहारों के चलते लगातार हो रही है गैस सिलेंडरों की कालाबाज़ारी

अक्टूबर के पूरे महीने में कई त्यौहार पड़ रहे हैं। ऐसे में गैस की भी कालाबाज़ारी धड़ल्ले से हो रही है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गैस कंपनियां लगातार गैस सिलेंडरों की कालाबाज़ारी कर रही हैं। गैस बुक करने के 10 दिन बाद भी घरों मे गैस सिलेंडर नहीं भेजे जा रहे हैं जिसके कारण उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सप्लायर एजेंसियां लगातार उपभोक्ताओं को परेशान कर रही हैं और डिलिवरी तक नही दे रही हैं। अगर नियमों की बात किया जाए तो बुकिंग के 3 दिन बाद उपभोक्ता को गैस सिलेंडर मिल जाना चाहिए लेकिन सप्लायर अवैध तरीके से रिफलिंग करने में जुटे हैं।

लखनऊ के सरकारी स्कूलों में बांटे गए जूतों की होगी जांच

लखनऊ के राजाजीपुरम स्थित एचपी कंपनी की जय गैस सर्विस एजेंसी द्वारा उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर नही दिए जा रहे हैं जिसके चलते उपभोक्ताओं के घरों में गैस खत्म हो गई है। त्यौहारों के चलते गैस सिलेंडरों की कालाबाज़ारी लगातार हो रही है और जिम्मेदारों को होश तक नही है।

About Author