कमलेश हत्याकांड में 9 शर्तों पर हुआ समझौता

कमलेश तिवारी की हत्या के मामले में 9 बिंदुवार शर्तो पर हुआ समझौता किया गया है जिसमे प्रशासन ने कमलेश के परिवार की मांगों को मान लिया है। इस समझौते के बाद कमलेश तिवारी का पार्थिव शरीर दाह संस्कार के लिए ले जाया जा रहा है।

यह हैं 9 समझौते

  1. मुख्यमंत्री से 20 अक्टूबर को शाम तक परिजनों तथा शुभचिंतकों की मुलाक़ात सुनिश्चित किया है।
  2. SIT तथा NIA के द्वारा जाँच सुनिश्चित सुनिश्चित की जाना तय है जो आईजी स्तर के उच्च अधिकारियों के आधीन है।
  3. कमलेश के परिजनों की सुरक्षा अगले 48 घंटों में सुनिश्चित की जाएगी।
  4. कमलेश तिवारी चूँकि राष्ट्रीय अध्यक्ष थे अतः उनकी गरिमानुसार उनके परिजनों को आर्थिक सहायता दी जाएगी।
  5. कमलेश के बड़े बेटे सत्यम तिवारी को सरकारी नौकरी की अनुशंसा सरकार से कराई जाएगी।
  6. कमलेश के परिजनों के आवेदन पर उनकी आत्मरक्षा के लिए शास्त्र अनुज्ञप्ति तत्काल दी जाएगी।
  7. सरकारी योजना के अंतर्गत परिजनों को लखनऊ के अंदर एक उचित आवास की व्यवस्था की जाएगी।
  8. प्रशासन की मौजूदगी में पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जा रहा है।
  9. कमलेश के परिजनों व शुभचिंतकों की शिकायत की एडीएम तथा अपर पुलिस अधीक्षक की संयुक्त टीम द्वारा निष्पक्ष जांच कराकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की जाएगी।

About Author