सस्ती दर पर प्याज उपलब्ध कराएगा प्रशासन, 50 स्टॉल होंगे शुरू

google
  • प्याज स्टॉल पर सभी ग्राहकों को बेचा जाएगा 60 रु किलो प्याज
  • स्टॉल पर एक ग्राहक को अधिकतम 2 किलो दिया जाएगा प्याज

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रशासन सस्ती दरों पर प्याज़ बेचने की तैयारी कर रहा है। लखनऊ के 50 केंद्रों पर प्याज सस्ती दर पर बेचा जाएगा। प्रशासन ने सस्ती दरों पर प्याज उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक दो वार्डो के बीच प्याज स्टॉल खोलने की योजना बनाई है।

प्याज स्टॉल पर ग्राहकों को 60 रु किलो प्याज दिया जाएगा और एक ग्राहक को अधिकतम 2 किलो प्याज बेचा जाएगा। जिलाधिकारी (DM) अभिषेक प्रकाश (Abhishek Prakash) ने अधिकारीयों को इस बारे में निर्देश जारी कर दिया है।

जानिए क्यों बढ़ रही है प्याज की कीमत

महगाई को लेकर जनता परेशान है और प्याज़ की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी की कमर तोड़ रखी है। देश के बहुत से हिस्सों में प्याज की कीमत 120 से लेकर 150 रूपए तक पहुँच चुकी है।

About Author