बारावफात को लेकर प्रशासन कर रहा है ज़बस्दस्त तैयारियां

google

बारावफात का चाँद अक्टूबर की 29 तारीख को देखा गया था जिसके बाद 10 नवम्बर को बारावफात की 12 तारीख पड़ रही है। प्रशासन ने बारावफात को लेकर ज़ोरदार तैयारियां शुरू कर दी हैं। लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी के आदेश पर बारावफात को लेकर थाना ठाकुरगंज के परिसर में एक बैठक की गई है। इस बैठक में चौक के सीओ दुर्गा प्रसाद तिवारी, एसीएम अजय राय और ठाकुरगंज के इंस्पेक्टर नीरज ओझा ने सम्मानित व्यक्तियों के साथ बैठक किया।

google

बैठक के दौरान बताया गया कि लोग सोशल मीडिया पर उड़ती हुई फर्जी खबरों की तरफ ध्यान न दें और किसी भी तरफ से आ रही अफवाहों को आगे ना फैलाएं।

इस्लामिक महीने का चाँद आया नज़र, कमेटियों ने किया एलान

बारावफात के दौरान जुलूसों को लेकर कई जगहों पर चौकसी बरती जा रही है और लोगों को अलर्ट किया जा रहा है। पुलिस और प्रशासन द्वारा कई थानों पर बैठक हो रही है।

About Author