बारिश की चपेट में आकर ढहा टीला, दबी एक कार

जाजमऊ गंगा पुल के पास हो रहे सुंदरीकरण के बगल मे दोपहर करीब 1:45 बजे बरसात के पानी कारण अचानक से टीला ढह गया जिसमे स्कार्पिओ दबकर बुरी तरह से ध्वस्त हो गयी और कार मे बैठे कार मालिक मोनू और मोहम्मद अलीम बाल-बाल बच गए।

बीच सड़क पर लगा जाम 

रामदेवी से उन्नाव जा रहे वाहनो का जाम लग गया। करीब 40 मिनट ट्रैफिक लगा रहा और मौके वारदात पर वहां पुलिस भी मौजूद थी। सुबह से बरसात हो रही थी जिसके कारण टीले की मिट्टी भुरभुरी हो गयी थी और टीला ढह गया। टीला ढहने से सुंदरीकरण के एंगल व प्लास्टिक के पेड़ स्कार्पिओ कार मे गिर गए।

नेपाल में भारी बारिश ने मचाई तबाही

टीला गिरने से आयी धमाकेदार आवाज़

टीला गिरने की आवाज इतनी धमाकेदार थी कि स्कार्पिओ के 20 मीटर आगे चल रहा रिक्शा मे बैठे सवार गिर गए और बुरी तरह से घायल हो गए। हादसा होने 35 मिनट के बाद बड़ी मशक्कत से पुलिस द्वारा क्रेन बुलाई गयी और करीब 45 मिनट तक एंगल हटाए गए उसके बाद मलवे मे दबी कार निकाली गयी, जिसके बाद यातायात सामान्य हो सका।

About Author