करंट लगने से 3 की मौत, मुख्यमंत्री ने किया शोक व्यक्त

google

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 12 दिसंबर को जनपद गोरखपुर में करंट लगने से लोगों की हुई मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है और मृतकों के आश्रितों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा किया है। साथ ही इस हादसे में घायल हुए व्यक्तियों के इलाज के लिए व्यवस्था को बेहतर करने का भी निर्देश दिया है।

google

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे में मारे गए लोगों की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए कामना किया है और शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना भी व्यक्त की है।

दिल्ली की अनाज मंडी में हुए हादसे पर शिवपाल यादव ने जताया शोक

जनपद गोरखपुर के सिघड़िया में निर्माणाधीन मकान में करंट लगने से तीन लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में मकान के मालिक ओम प्रकाश के पुत्र दिवाकांत पांडेय समेत दो मजदूरों की मौत हुई जबकि दो अन्य मज़दूर झुलस कर घायल हो गए हैं। मकान के दूसरे माले की छत पर ग्रिल लगाने का काम हो रहा था। इसी दौरान बिजली का तार ग्रिल के एक सिरे को छू गया जिसके कारण यह हादसा हो गया।

About Author