लखनऊ लायी गई अटल बिहारी की 25 फीट ऊंची प्रतिमा

  • जयपुर में कांस्य से बनाई गई है अटल बिहारी बाजपेयी की यह प्रतिमा
  • लोकभवन में 25 दिसंबर को किया जाएगा प्रतिमा का अनावरण
  • अनावरण कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की 25 फीट ऊंची प्रतिमा को लाया गया है। अटल बिहारी की यह प्रतिमा जयपुर से लायी गई है। इस प्रतिमा को जयपुर में ही कांस्य से बनाया गया है।

राजधानी लखनऊ के लोकभवन में 25 दिसंबर को इस प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनावरण कार्यक्रम में शामिल होने की संभवाएं हैं।

अटल बिहारी बाजपेयी पर राज्यसभा में क्या बोले पीएम

अटल बिहारी बाजपेयी 16 मई से 1 जून 1996 तथा 19 मार्च 1998 से 22 मई 2004 तक भारत के प्रधानमंत्री रह चुके हैं। उनका जन्म 25 दिसंबर 1924 को हुआ था तथा 16 अगस्त 2018 को उनका निधन हो गया था। अटल बिहारी राष्ट्रीय जनसंध के संथापक थे और 1968 से लेकर 1973 तक इसके अध्यक्ष भी थे।

About Author