यूपी: 6000 से ज्यादा लोगों को पिछले 24 घंटे में स्पेशल ट्रेनों द्वारा लाया गया

special trains for migrants
image source - google

देश के विभिन्न राज्यों में फंसे श्रमिकों, कामगारों, पर्यटकों और छात्रों को स्पेशल ट्रेनों से वापस लाने का काम तेजी से किया जा रहा है। कल से अभी तक 6000 से ज्यादा लोगों को अलग-अलग राज्यों से उत्तर प्रदेश वापस लाया गया है और उत्तर प्रदेश में फंसे लोगों को उनके राज्य भेजने का काम किया जा रहा है।

1.ट्रेन नंबर 09013 वीरांगम (अहमदाबाद) से 1234 प्रवासियों को लखनऊ लेकर आई है। यह लोग गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, प्रयागराज, प्रतापगढ़, फर्रुखाबाद, जौनपुर बलिया, जालौन और हरदोई आदि जिलों के रहने वाले हैं।

2. स्पेशल ट्रेन इसका नंबर 09331 है, यह वडोदरा से 1329 प्रवासियों को लेकर लखनऊ आ चुकी है। यह लोग गोरखपुर, प्रतापगढ़, आजमगढ़, सिद्धार्थनगर, देवरिया, प्रयागराज, एटा, सुल्तानपुर, जालौन और अमेठी के रहने वाले हैं। इन सभी को 48 यूपीएसआरटीसी बसों के द्वारा रेलवे स्टेशन से ले जाया जाएगा।

3. ट्रेन 04612 जालंधर से 1164 प्रवासियों को लेकर लखनऊ आ चुकी है। इनमें से ज्यादातर लोग बहराइच के रहने वाले हैं। रेलवे स्टेशन से इन सभी को यूपीएसआरटीसी की 38 बसों के द्वारा ले जाया जाएगा।

4. ट्रेन जिसका नंबर 06523 है, बेंगलुरु से 1192 यात्रियों को लेकर लखनऊ आज आएगी। इन सभी को 43 बसों के द्वारा इनके गृह जनपद सोनभद्र, गाजीपुर, गोंडा, बलरामपुर, प्रतापगढ़, अमरोहा, अंबेडकर नगर, मुरादाबाद, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया ले जाया जाएगा।

5. ट्रेन नंबर 07010 जोकि हैदराबाद से 1089 यात्रियों को लेकर बाराबंकी आज आएगी। इन सभी लोगों को यू पी आर एस टी सी के 40 बसों के द्वारा बाराबंकी हरदोई लखनऊ सीतापुर लखीमपुर ले जाया जाएगा।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

9 − five =