केजीएमयू में टेस्ट हुए 1183 सैंपल में से 17 पॉजिटिव, कानपुर में भी बढ़ी मरीजों की संख्या

lucknow and kanpur coroanvirus cases
image source - google

कल लखनऊ से केजीएमयू में 1187 सैंपल की जांच की गई । जिसमें से 17 लोग कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। इन संक्रमित लोगों की आयु 10 वर्ष से 53 वर्ष तक है और इन सभी को आगरा में होम क्वॉरेंटाइन किया गया है। वहीं कानपुर में भी 13 और कोरोना के मामले सामने आए हैं। इसके बाद अब संक्रमित लोगों की संख्या 107 हो गई है।

लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर यूपी पुलिस ने सख्त कार्यवाही की है। अभी तक 571772 वाहनों के चालान किए जा चुके हैं और 29970 वाहनों को सीज किया गया है। चालान किए वाहनों से 10 करोड़ 82 लाख 30 हजार 991 रूपए वसूले जा चुके हैं। धारा 188 के तहत 28354 मुकदमे भी दर्ज किए गए हैं।

Corona Update: 24 घंटे में करोना के 1229 नए मामले, इतने लोगों ने अभी तक गवाई जान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 15 जिलों में नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं। यह वे 15 जिले हैं जिनमें कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 20 या 20 से अधिक है। इन जिलों के नाम है आगरा, फिरोजाबाद, लखनऊ, रायबरेली, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर बुलंदशहर, कानपुर नगर, मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, सहारनपुरस शामली और बस्ती।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

8 + 1 =