सीएम योगी का निर्देश, खुले में ना सोये कोई भी व्यक्ति

cm yogi
google

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ाके की सर्दी को देखते हुए अफसरों को कड़े निर्देश जारी किया है। उन्होंने अफसरों को सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि कोई भी व्यक्ति के खुले में ना सोये। उन्होंने अफसरों को रैन बसेरों में सभी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए कहा है और सभी सार्वजनिक स्थानों तथा चौराहों पर अलाव जलाने का निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रैन बसेरों और गरीबों को कंबल वितरण करना अफसरों को सुनिश्चित करने के लिए कहा है। उन्होंने सभी ज़िलों को कंबल वितरण, अलाव और रैन बसेरों की सुविधा के लिए 37.3 करोड़ रुपए की धनराशि आवंटित किया है। गरीबों को अबतक 2.89 लाख कंबल वितरित किए जा चुके हैं और 12000 स्थानों पर अलाव तथा 700 शेल्टर होम चल रहे।

श्री राम पर शोध के लिए 30 लाख रुपए दे रही योगी सरकार

योगी सरकार ने 8 नवंबर को ही 19 करोड़ 25 लाख की धनराशि आवंटित किया था। इसके बाद 23 दिसंबर को मुख्यमंत्री ने 8 करोड़ 13 लाख की अतिरिक्त सहायता धनराशि भी जारी किया था। अभी 27 दिसंबर को फिर से योगी सरकार ने 9 करोड़ 65 लाख की अतिरिक्त सहायता धनराशि दिया था।

About Author