यूपी सरकार का दावा, डॉ कफ़ील खान को नहीं मिली है क्लीन चीट

यूपी सरकार ने यह दावा किया है की जॉंच में डॉ कफ़ील खान को क्लीन चीट नहीं दी गई है। गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत के मामले में उन पर कई आरोप लगाए गए थे जिसमे वो अभी भी दोषमुक्त नहीं हुए है।

रजनीश दूबे की प्रेस वार्ता, बीआरडी कॉलेज में 2017 में हुई मौत के मामले में कार्रवाई

यूपी सरकार ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज ,गोरखपुर के प्रकरण के सम्बन्ध में सूचना जारी कर यह कहा है की विभिन्न समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया पर प्रसारित बीआरडी मेडिकल कॉलेज,गोरखपुर के प्रकरण के सम्बन्ध में अवगत कराना है की डॉ कफील अहमद खान, निलंबित प्रवक्ता, बाल रोग विभाग, मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर को विभिन्न समाचार पत्रों बीआरडी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर में घटित घटना में लगाए गए आरोपों से दोषमुक्त किये जाने सम्बन्धी असत्य एवं भ्रामक समाचार प्रकाशित किये गए है। सोशल मीडिया माध्यम पर भी डॉ कफील अहमद खान द्वारा इस सम्बन्ध में टिपण्णियां की गयी है।

About Author