UP Corona: पिछले 24 घंटे में 4 से ज्यादा नए मामले, अब तक 1630 की मृत्यु

up corona update
image source - google

आज उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोरोना के आंकड़े सामने रखें। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 4453 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या 85461 हो गई है और अब तक 1630 लोग मर चुके हैं।

प्रदेश में कुल मामलों की संख्या 34968 हो गई है और अब तक पूरी तरह से ठीक हो कर डिस्चार्ज किए जा चुके लोगों की संख्या 48664 हुई है।

1 दिन में सर्वाधिक सैंपल की जांच

स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कल 115618 सैंपल की टेस्टिंग की गई है। जो अब तक कि प्रदेश में 1 दिन में की गई सर्वाधिक टेस्टिंग संख्या है और अब तक कुल 23 लाख 25 हजार 428 टेस्ट किए जा चुके हैं। कल 5 सैंपल के 3358 पुल लगाए गए, जिसमें से 531 में पॉजिटिविटी पाई गई और 10 सैंपल के 302 पूल लगाए गए थे, जिसमें से 30 में पॉजिटिविटी पाई गई है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

one × 3 =